प्रदेश भर में ऊर्जा विभाग द्वारा 4 लाख पौधे लगाये गये -ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा

लखनऊ, दिनांकः 09 अगस्त, 2019

 

  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने भारत छोड़ों आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज आयोजित 'वृक्षारोपण महाकुम्भ' के अन्तर्गत मथुरा के भूतेश्वर एवं मयूर संरक्षण केन्द्र में तथा वृन्दावन के पागल बाबा 33/11 उपकेन्द्र में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मथुरा में 19 लाख 67 हजार पौधे लगाये जा रहे हैं। प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे लगाये जाने हैं, इसमें से ऊर्जा विभाग द्वारा 4 लाख पौधे लगाये गये।

ऊर्जा मंत्री ने लोगों से अपील की है कि प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये, जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध एवं स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। वृक्षों से ही पृथ्वी के सौन्दर्य में निखार आता है और वृक्ष के आस-पास का वातावरण बहुत मनमोहक होता है। 

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बताया है कि एक लाख पौधे उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अन्तर्गत चारों डिस्काम ने लगाये हैं, जिसमें से 1 लाख पौधे उ0प्र0 जल विद्युत निगम, एक लाख पौधे उत्पादन निगम तथा एक लाख पौधे पावर ट्रांसमिशन निगम ने रोपित किये । 

प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने गोरखपुर के उपके्रन्द मोहद्दीपुर परिसर में वृक्षारोपण किया। प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्रीमती अपर्णा यू0 ने प्रतापगढ़, उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री सेन्थिल पाण्डियन सी ने सोनभद्र तथा मध्यांचल के प्रबन्ध निदेशक संजय गोयल ने बलरामपुर के हरैया में वृक्षारोपण किया। 

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आज के अवसर पर लगाये गये पौधे सुरक्षित रहें और उनकी उचित देखभाल हो यह सुनिश्चित किया जाये। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?