किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के संकायी सदस्यों, गैर-संकायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स/डिमांस्ट्रेटर्स को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सादृश्य भत्ते प्रदान किय जाने के सम्बन्ध में
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ (के0जी0एम0यू0) द्वारा चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र (मुख्यतः टर्शियरी हेल्थ केयर) में उत्कृष्ट योगदान दिया जा रहा है, जिससे प्रदेश एवं निकटवर्ती प्रदेशों की जनता भी लाभान्वित हो रही है। के0जी0एम0यू0 के संकायी सदस्यों एवं गैर संकायी अधिकारियों/कर्मचारियों को उच्चस्तरीय घोषणा के क्रम में क्रमशः शासनादेश दिनांक 11 अगस्त, 2015 एवं शासनादेश दिनांक 23 अगस्त, 2016 द्वारा संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ (एस0जी0पी0जी0आई0) के समान वेतन एवं भत्ते अनुमन्य किये जाने के आदेश निर्गत किये गये है। तद्नुरूप के0जी0एम0यू0 की परिनियमावली के क्रमशः परिनियम-10.01 (12) एवं 16.14 में भी प्राविधान है।
आॅल इण्डिया सीनियर रेजीडेन्सी स्कीम में दी गयी व्यवस्था के तहत जूनियर रेजीडेन्ट, सीनियर रेजीडेन्ट एवं सीनियर डिमांस्ट्रेटर टीचिंग पोस्ट में आगणित किये गये हैं। एम0सी0आई0 के प्राविधानों के तहत फैकेल्टी भी टीचिंग स्टाफ की श्रेणी में आते है, यद्यपि जूनियर रेजीडेन्ट, सीनियर रेजीडेन्ट एवं सीनियर डिमांस्ट्रेटर शैक्षणिक संवर्ग होते हुये भी संकाय सदस्य नहीं हैं। के0जी0एम0यू0 के संकायी सदस्यों एवं गैर संकायी अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्तमान में 6वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में क्रमशः दिनांक 11 अगस्त, 2015 एवं दिनांक 23 अगस्त, 2016 से एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के समान विश्वविद्यालय द्वारा भत्ते प्रदान किये जा रहे हैं। के0जी0एम0यू0 के रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स (सीनियर रेजीडेन्ट/जूनियर रेजीडेन्ट) एवं डिमांस्ट्रेटर को 6वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में एस0जी0पी0जी0आई0 के समान भत्ते प्रदान नहीं किये जा रहे हैं, अपितु के0जी0एम0यू0 के अनुसार ही भत्ते प्रदान किये जा रहे हैं।
एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के संकायी सदस्यों एवं गैर संकायी अधिकारियों/कर्मचारियों को शासनादेश दिनांक 06 फरवरी, 2019 तथा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स (जूनियर/सीनियर रेजीडेन्ट) एवं सीनियर डिमांस्ट्रेटर को शासनादेश दिनांक 09 मार्च, 2019 द्वारा 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के सादृश्य भत्ते अनुमन्य किये गये हैं। उक्त के क्रम में कुलसचिव, के0जी0एम0यू0 के संकायी सदस्यों, पत्र दिनांक 30 जुलाई, 2019 द्वारा गैर संकायी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पत्र दिनांक 25 जुलाई, 2019 द्वारा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स (जूनियर/सीनियर रेजीडेन्ट) एवं डिमांस्ट्रेटर को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के सादृश्य भत्ते दिये जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है।
अतः कुलसचिव, के0जी0एम0यू0 द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के क्रम में के0जी0एम0यू0 के संकायी सदस्यों, गैर संकायी आधिकारियों/कर्मचारियों एवं रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स (जूनियर/सीनियर रेजीडेन्ट) एवं डिमांस्ट्रेटर को 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सादृश्य भत्ते अनुमन्य किये गये हैं।
----------