इग्नू ने सपेरों के मध्य भी ज्ञान की ज्योत जलाई


इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), मानव संसाधन मंत्रालय के अन्तर्गत स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। यह वर्तमान में विविध विषयों में 250 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित करता है। इन पाठ्यक्रमों में अकादमिक कार्यक्रमों के साथ ही कम्प्यूटर तकनीक, मानवाधिकार, मानव तस्करी रोकथाम, अन्तर्राष्ट्रीय मानवीय कानून, उपभोक्ता संरक्षण, साइबर कानून, शहरी नियोजन एवं विकास, महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता और जनसंचार एवं अनुवाद अध्ययन इत्यादि जैसे विविध रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी इग्नू के द्वारा संचालित किये जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों को इग्नू प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित करता है। इग्नू का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक ज्ञान का प्रकाश पहुँचाना है। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ से क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 मनोरमा सिंह एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक               डाॅ0 अनामिका सिन्हा ने संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान, लखनऊ के डाॅक्टरों की एक टीम के साथ लखनऊ के गांधी नगर गाँव में निवास कर रहे समाज के अतिवंचित सपेरों के समूह के मध्य ज्ञान और स्वास्थ्य की अलख जगाने के लिए वहाँ पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।


डाॅ0 अनामिका सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने इग्नू के द्वारा संचालित किये जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों विशेषकर छः माह के मूल्य संवर्धक प्रमाण-पत्र कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की। उन्होने बताया कि इग्नू का भोजन एवं पोषण में प्रमाण-पत्र उन्हें सन्तुलित आहार लेने में मददगार साबित हो सकता है। डाॅ0 सिन्हा ने मधुमक्खी पालन में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि यह प्रमाण-पत्र कार्यक्रम उनके ज्ञान का संवर्धन करने के साथ ही उन्हें स्वयं को रोजगार स्थापित करने में भी सहायक हो सकता है।


इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 मनोरमा सिंह ने मधुमक्खी पालन में प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक परामर्श सत्र इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा सचल अध्ययन केन्द्र के माध्यम से उन्हें उनके ही क्षेत्र में प्रदान किये जायेंगे, ताकि वे सभी इस कार्यक्रम द्वारा ज्ञान अर्जित कर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकें। उन्होनें यह भी बताया कि इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया वर्ष में दो बार संचालित की जाती है और वर्तमान में जुलाई 2019 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इग्नू में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ीजजचेरूध्ध्वदसपदमंकउपेेपवदण्पहदवनण्ंबण्पदध्ंकउपेेपवद के लिंक पर जाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। इग्नू में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 14 अगस्त 2019 है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?