डाॅ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ के कार्मिकों एवं परिसम्पत्तियों का डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को हस्तान्तरण एवं उभय संस्थाओं के विलय के सम्बन्ध में
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, लखनऊ एवं डाॅ0 राम मनोहर लेहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का आपस में विलय करते हुए एक संयुक्त चिकित्सा शिक्षा संस्थान स्थापित किये जाने का निर्णय मा0 मंत्रिपरिषद की बैठक दिनांक 22 जुलाई, 2014 में लिया गया था, जिसके क्रम मंे शासनादेश दिनांक 08 अगस्त, 2014 निर्गत किया गया है।
संयुक्त चिकित्सालय की समस्त भूमि तथा उस पर निर्मित समस्त आवासीय/अनावासीय भवन निःशुल्क संस्थान को हस्तान्तरित किया जाना है।
संयुक्त चिकित्सालय में कार्यरत कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर संस्थान में नियुक्त किये जाने, लोकबन्धु राज नारायण चिकित्सालय, लखनऊ में समायोजित किये जाने तथा लखनऊ स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सालयों/कार्यालयों में समायोजित किया जाना है।
संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर संस्थान में नियुक्ति किये जाने, संस्थान से सम्बद्ध किये जाने एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सालयों में स्थानान्तरित किया जाना प्रस्तावित है।
संयुक्त चिकित्सालय द्वारा वर्तमान में जिन दरों पर मरीजांे को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, विलय के पश्चात संस्थान द्वारा उन्हीं दरों एवं शर्ताें पर मरीजों को प्राथमिक एवं द्वितीयक चिकित्सा सुविधा शासनादेश निर्गत किये जाने की तिथि से 02 वर्ष तक यथावत दी जाएगी तत्पश्चात परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन द्वारा यथोचित निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान मंे संस्थान द्वारा जिन दरों एवं शर्ताें पर मरीजों को टर्शियरी/सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, वे सुविधाएं विलय के पूर्व की शर्ताें एवं दरों पर यथावत उपलब्ध करायी जाएंगी।
----------