डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स को एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के सादृश्य भत्ते प्रदान किए जाने का निर्णय
मंत्रिपरिषद ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के संकायी सदस्यों, गैर संकायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेजीडेन्ट डाॅक्टर्स को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस0जी0पी0जी0आई0), लखनऊ के सादृश्य भत्ते प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
निर्णय के अनुसार 7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के संकायी सदस्यों, जिनकी शैक्षिक अर्हता/शैक्षिक अनुभव एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के संकाय सदस्यों की शैक्षिक अर्हता/अनुभव के समकक्ष हो तथा डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के गैर संकायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिनके पदनाम, पद की न्यूनतम अर्हता, भर्ती की विधि, कार्य एवं उत्तरदायित्व, एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के गैर शैक्षणिक कार्मिकों के समकक्ष हो, को दिनांक 01 जुलाई, 2017 से उन्हीं दरों एवं शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अनुसार भत्ते अनुमन्य किए जाएंगे, जिस प्रकार एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में अनुमन्य हैं।
इसी प्रकार, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सीनियर रेजीडेण्ट एवं जूनियर डाॅक्टर्स को 01 जुलाई, 2017 से उन्हीं दरों एवं शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अनुसार भत्ते अनुमन्य किए जाएंगे, जिस प्रकार इन भत्तों को एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में अनुमन्य किया गया है।
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस0जी0पी0जी0आई0), लखनऊ की भांति गम्भीर रोगियों के उपचार हेतु टर्शियरी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है तथा चिकित्सा शिक्षा के अन्तर्गत सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
शासनादेश दिनांक 15 मार्च, 2013 द्वारा एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के संकाय सदस्यों को अनुमन्य समस्त भत्ते डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के संकाय सदस्यों को अनुमन्य किए जाने के आदेश निर्गत किए गए। शासनादेश दिनांक 19 मई, 2016 द्वारा संस्थान के गैर शैक्षणिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एस0जी0पी0जी0आई0 के गैर शैक्षणिक कार्मिकों के समान वेतन, भत्ते व अन्य सुविधाएं अनुमन्य की गई हैं।
7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में शासनादेश दिनांक 06 अक्टूबर, 2017 द्वारा संस्थान के गैर शैक्षणिक कार्मिकों को एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के समतुल्य वेतन दिया जा रहा है। शासनादेश दिनांक 27 अप्रैल, 2018 एवं शासनादेश दिनांक 20 जून, 2018 द्वारा संस्थान के संकाय सदस्यों/रेजीडेन्ट डाॅक्टरों को एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ के संकाय सदस्यों/रेजीडेन्ट डाॅक्टरों के समान वेतन अनुमन्य किए गए हैं।