डा.दिनेश कुमार उपाध्याय   34  वर्ष की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त


लखनऊ ।उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय की होम्योपैथी चिकित्सा विंग के प्रभारी डा.दिनेश कुमार उपाध्याय  की 34  वर्ष की सरकारी सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त के अवसर पर विभागीय परिवार द्वारा विधान भवन के कक्ष सख्या  80 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का संचालन डा.प्रीति सिंघल ने किया ।डा.गार्गी सिंह ने डा.  उपाध्याय दम्पति का स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने डॉक्टर दिनेश कुमार उपाध्याय के चिकित्सक ज्ञान और निजी व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घकालिक सुखद जीवन की कामना की ।डिप्टी डायरेक्टर सूचना दिनेश कुमार गर्ग ने कई संस्मरण बताते हुए कहा कि अविभाजित उत्तर प्रदेश के टिहरी से सरकारी सेवा में आने के बाद राजधानी के सबसे महत्वपूर्ण स्थान विधानसभा के चिकित्सालय में लगभग आठ वर्ष की सेवा काल के दौरान पत्रकार, सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के बीच अपनी चिकित्सा पद्धति में पारंगता से विशिष्ट छवि बनी यह गौरव की बात है ।


डा.दिनेश कुमार उपाध्याय ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर सभी सहयोगीयों के प्रेम और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया ।समारोह के अन्त में विभागीय परिवार की ओर से उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।आयोजन में अजीत कुमार निगम, रंजू भारती, शिवप्रसाद तथा रवि का विशेष सहयोग रहा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?