छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कल

लखनऊ, दिनांकः 29 अगस्त, 2019

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के क्रियान्वयन पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय (क्षेत्रीय कार्यशाला) कार्यशाला का आयोजन कल 30 अगस्त, 2019 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में किया जायेगा।
इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री          श्री नन्दगोपाल नन्दी एवं राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा के साथ प्रदेश के सभी जनपदों के नोडल अधिकारी तथा उत्तर भारत के 07 प्रदेशों (दिल्ली, चण्डीगढ़, उत्तराखण्ड, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू एण्ड कश्मीर) के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। कार्यशाला में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार से सुश्री नीवा सिंह, संयुक्त सचिव, श्री धु्रव चक्रवर्ती, उप सचिव, श्री आदित्य एस0 सिंह अनुसचिव तथा एन0आई0सी0 दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगेे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?