मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी को डोगल के माध्यम से भुगतान होगा
लखनऊ, दिनांकः 03 जुलाई, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय प्रबन्धन की वर्तमान व्यवस्था में होने वाले विलम्ब को देखते हुए पी0एफ0एम0एस0 लिंक्ड स्टेट नोडल एकाउन्ट से सीधे लाभार्थी के खाते में धनराशि को डोगल के माध्यम से भुगतान किये जाने की नई व्यवस्था की है। पूर्व में वित्तीय प्रबन्धन की व्यवस्था में संशोधन कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव की ओर से 28 जून, 2019 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि वित्तीय प्रबन्धन के अन्तर्गत शासन स्तर से अवमुक्त धनराशि को आयुक्त के निवर्तन पर रखते हुए राष्ट्रीयकृत बैंक में मुख्यालय स्तर पर खाता खोला जायेगा। खाते को पी0एफ0एम0एस0 से लिंक्ड कर खण्ड विकास अधिकारी लाभार्थी के खाते में सीधे धनराशि हस्तान्तरित कर दी जायेगी। विकास खण्ड स्तर पर पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण के लिए प्रथम हस्ताक्षरकर्ता लेखाकार होंगे तथा दूसरे हस्ताक्षरकर्ता खण्ड विकास अधिकारी होंगे।
इस प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वित्तीय प्रबन्धन के लिए 6 जुलाई, 2018 को जारी शासनादेश में संशोधन कर दिया गया है।