एटा, जिले के मलावन क्षेत्र में युवती को उसके परिजनों ने गोली । युवती के प्रेमी की दो दिन पहले अलीगढ़ केमार दी और उसे मरा समझकर नहर किनारे छोड़कर भाग निकले
एटा, जिले के मलावन क्षेत्र में युवती को उसके परिजनों ने गोली । युवती के प्रेमी की दो दिन पहले अलीगढ़ केमार दी और उसे मरा समझकर नहर किनारे छोड़कर भाग निकले सिविल लाइन इलाके में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अलीगढ़ पुलिस को युवती के परिजनों की तलाश थी। गंभीर हालत में युवती को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बारथर निवासी 20 वर्षीय निशा को उसके पिता अफरोज और मां नूरजहां तथा मामा इशाक अलीगढ़ अपने साथ ले गए थे। इसके बाद वह घायल अवस्था में पुलिस को पड़ी मिली। पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने जानकारी दी कि उसके परिजनों ने ही उसे गोली मारी। लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी बयान दिए हैं। पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो घटना की परतें खुल गईं।
दरअसल निशा के अलीगढ़ के हमदर्द नगर निवासी आमिर उर्फ छोटू से प्रेम संबंध थे। आमिर की दो दिन पूर्व अलीगढ़ के सिविल लाइन इलाके में सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। उसका शव भी सड़क किनारे पड़ा मिला था। अलीगढ़ पुलिस ने जब छानबीन की तो इन प्रेम संबंधों का राजफाश हो गया। पुलिस को निशा के परिजनों पर शक था। इसलिए अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार रात निशा के पिता अफरोज के यहां बारथर में दबिश दी थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद निशा को भी गोली मार दी गई।
अफरोज के बारे में बताया गया है कि वह अलीगढ़ के जमालपुर में अपने परिवार के साथ रहता है और प्रॉपर्टी का काम करता है। निशा भी अपने परिजनों के साथ रहती थी। वहीं से उसके आमिर के साथ प्रेम संबंध हो गए, जिसे युवती के परिजन नहीं पचा पा रहे थे। थाना प्रभारी मलावन विपिन त्यागी ने बताया कि घायल युवती निशा के परिजनों की तलाश की जा रही है। फिलहाल वे भागे हुए हैं। युवती ने अपने बयानों में गोली मारने की घटना को लेकर अपने पिता, मां और मामा को दोषी ठहराया है।