डा हरि ओम को गजल गायन में एक ग्रेड मिला
प्रशासनिक व्यस्तता के बीच बॉलीवुड तक का सफर करने बाले आईएएस अधिकारी
डा हरि ओम को केंद्रीय ऑडिशन बोर्ड, ऑल इंडिया रेडियो नई दिल्ली ने गजल गायन में एक ग्रेड दिया है ।पढ़ाई के समय स्कूल में उन्होंने मोहम्मद रफी के सबसे ज्यादा गाने गए। मौजूदा समय में डॉ हरिओम आईएएस हैं और अपने व्यस्त समय में वो गजल-गाने के लिए समय निकालते हैं। उनके तीन गजलों की एल्बम आ चुकी है। खास बात ये है कि ये रोज सुबह 2 घंटे रियाज करने के लिए समय निकालते हैं। उनका कहना है- श्श्अगर एक बार इंसान को गाने शौक लग जाए तो जीवन भर नहीं छूटता। जनता के बीच तथा मंचों पर डेढ दशक से अपने फन से लोकप्रियता हासिल करने में कामयाबी की उचाईयों को छूने बाले डा हरि ओम को अब यह आधिकारिक तौर पर स्वीकृति मिलने पर शतरंग टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक बधाईं।