भूगर्भ जल सप्ताह का राज्य स्तरीय समारोह कल इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में 

 

 

               लखनऊः 21 जुलाई 2019

उत्तर प्रदेश के सिंचाई, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री श्री धर्मपाल सिंह कल 22 जुलाई को यहां गोमतीनगर स्थित इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में ''भूजल सप्ताह'' के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभागीय प्रमुख सचिव, श्रीमती अनीता सिंह भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक किया जायेगा।

यह जानकारी आज यहां निदेशक, भूगर्भ जल श्री वी0के0 उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि भूजल संसाधनों की उपलब्धता में प्रभावी सुधार लाने और भूजल संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुंचाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में भूजल सप्ताह दिनांक 16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुख्य समारोह में वर्षा जल संचयन व संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता, स्कूल कालेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?