प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं सुगमता से दूरदराज मण्डियों में बेचने के लिये पहुंचाने हेतु रोड कनेक्टीविटी की सुविधा दिलायी जा रही है: मुख्य सचिव
लखनऊ: 26 जून, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों को लाभान्वित कराने हेतु प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य उपभोग वाले प्रदेशों में भी 'बायर सेलर मीट' के माध्यम से विपणन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, ताकि आलू का विक्रय अन्य प्रदेशों में होकर किसानों को अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आलू उत्पादक किसानों को 150 कि0मी0 से अधिक दूरी पर 50 रुपये प्रति कुन्तल तथा व्यापारियों को 300 कि0मी0 की अधिक दूरी पर 50 रुपये प्रति कुन्तल की दर से परिवहन भाड़ा अनुदान आगामी 30 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के आवश्यक आदेश यथाशीघ्र निर्गत करा दिये जायें।
मुख्य सचिव लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादक किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों को लाभान्वित कराने हेतु लांग टर्म योजना बनाये जाने का प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रेषित किया जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि बायर सेलर मीट का कार्यक्रम मुम्बई, पुणे, हैदराबाद सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर कराये जाने हेतु तिथियां यथाशीघ्र घोषित कराकर किसानों को लाभान्वित कराने हेतु कारगर उपाय सुनिश्चित कराये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं में आलू की खपत कराने हेतु व्यापक कार्य योजना बनाई जाये, ताकि आलू उत्पादक किसानों का आलू अधिक से अधिक विक्रय हो सके।
बैठक में प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।