पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स काॅरिडोर जैसी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कार्यकलापों के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के उपरान्त निर्देश दिए कि प्रदेश में चल रही सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स काॅरिडोर जैसी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने इन परियोजनाओं में यूपीडा के 04 जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार माॅनीटरिंग के लिए तैनात करने के भी निर्देश दिए, ताकि वे इनकी दैनन्दिन प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश कोे तेजी से विकसित करने और रोजगार के नये अवसर सृजित करने में यह सभी परियोजनाएं अपना योगदान देंगी। यह भविष्य में उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहायक साबित होंगी। उन्होंने कहा कि इन सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर प्रदेश में औद्योगिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इससे रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने अवगत कराया कि यूपीडा को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे, इलेक्ट्रिक वेहिकिल चार्जिंग स्टेशन्स, सेमी हाई स्पीड रेल काॅरिडोर तथा तथा डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजनाओं के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है।
प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री जी को यूपीडा की विगत 02 वर्षों की उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का कार्य अब पूर्ण हो चुका है। विगत 02 वर्षों में इस परियोजना के अवशेष कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और टोल वसूली भी प्रारम्भ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री जी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नये पेट्रोल पम्प, रेस्ट्रां, ढाबे तथा ट्राॅमा सेण्टर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी एक-दूसरे के नजदीक हों और इन सभी स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए वृहद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्हें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के अन्तर्गत इमरजेंसी काॅल बाॅक्स, सी0सी0 टीवी कैमरों के इन्स्टाॅलेशन, गति मापक एवं नम्बर प्लेट रिकाॅर्ड करने वाले कैमरों की स्थापना तथा आॅटोमैटिक ट्रैफिक काउन्टर एवं क्लासीफायर की स्थापना के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। उन्हें यूपीडा द्वारा सड़क निर्माण में नई तकनीक के प्रयोग के विषय में भी अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री जी को पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति के विषय में भी अवगत कराया गया। उन्हें इस परियोजना के सभी आठों पैकेजों में कार्य प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि इस परियोजना को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए, ताकि लोगों को निर्बाध और सुचारु आवागमन सुविधाएं शीघ्र मिलने लगें।
मुख्यमंत्री जी को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे, इलेक्ट्रिक वेहिकिल चार्जिंग स्टेशन्स, सेमी हाई स्पीड रेल काॅरिडोर तथा डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजनाओं की प्रगति के विषय में भी अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने सभी परियोजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए इन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना पर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय से समन्वय स्थापित करते हुए इस परियोजना में नवीन औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की दिशा में कार्यवाही की जाए।
बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश राणा, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।