कमाण्ड सेन्टर से देखा गया जनपद बांदा में हो रहा अवैध खनन निदेशालय से अवैध खनन पर रखी जा रही निगरानी
लखनऊ: 14 जून, 2019
अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण करने के उद्देश्य से इन्टीग्रटेड माइन्स सर्विलांस सिस्टम को प्रयोग में लाये जाने हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में स्थायी कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की गयी है। जिसके माध्यम से जनपद बांदा में ड्रोन भेजकर हो रहे अवैध खनन को कमाण्ड सेन्टर में देखा गया। इसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह जानकारी निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म डा0 रोशन जैकब ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स युक्त साफ्टवेयर द्वारा खनन संक्रियाओं की मानी
टरिंग की जाती है। जिसके लिए ड्रोन एवं क्लाउड सर्विसेज को प्रयोग में लाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
डा0 रोशन जैकब ने बताया कि पट्टाधारक या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन का आरोप सिद्ध पाये जाने पर उनका नाम दो वर्ष के लिए काली सूची में डाल दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खनिजों के परिवहन में अभिवहन पास के दुरूपयोग एवं ओवरलोडिंग के नियंत्रण के लिए खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों में व्हीकल टैªकिंग सिस्टम प्रणाली लागू कर दी गयी है।