जबरन नहीं हटाये जा सकेंगे ठेले-खोमचे वाले राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी की मांग पर नगर आयुक्त ने दिया आदेश

आगरा | नगर निगम द्वारा पंजीकृत वेंडर्स को हटाने व् जबरन बेरोजगार किये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश को ज्ञापन देकर शहर के पथ विक्रेताओं को उजाड़े जाने से रोकने व् व्यापार से वंचित न किये जाने की मांग की है |


      वर्ष २०१४ में बना स्ट्रीट वेंडर एक्ट आज तक शहर में लागू नहीं हो पाया है वहीँ नगर निगम आगरा ने सर्वे कराकर जिन ठेल-ठकेल खोमचे वालों को पंजीकृत कर रु २०० की रसीद बना उन्हें प्रमाण पत्र जारी किये थे अब उन्हीं ठेल-ठकेल वालों को नियम विरुद्ध जाकर जबरन हटाया जा रहा है | आगरा फोर्ट बड़ी लाइन के सामने ऐसे क़रीब अस्सी ठेल-ठकेल वालों को हटाया जा चुका है | हरी पर्वत स्थित देहली गेट, छीपीटोला में भी ऐसे वेंडर्स को उजाड़ने का काम पुलिस व् अन्य विभाग के अधिकारियों की शह पर चल रहा है | इससे पंजीकृत वेंडर्स में भारी रोष है |


राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर एक्ट की मंशा के विपरीत चल रहे इस कार्य को तत्काल रोके जाने की मांग की, मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने तत्काल टाउन वेंडिंग समिति के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर वेंडर्स को न हटाये जाने के आदेश किये | नगर आयुक्त ने पार्टी प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जब तक वेंडिंग ज़ोन नहीं बन जाता तब तक किसी भी वेंडर को उसके पुराने स्थल से नहीं हटाया जायेगा |


नगर आयुक्त से हुई वार्ता के आधार पर राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी ने नगर निगम परिसर में उपस्थित सैंकड़ों पथ विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा | पार्टी के नगर अध्यक्ष विनय पुरवार ने बताया कि जो ठेल-ठकेल खोमचे वाले पथ विक्रेता अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के तहत नहीं करा पाए हैं वह शीघ्र करा लें |


ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में विनय पुरवार, रमेश यादव, सुरेश चन्द सिंघल, राकेश गुप्ता, गोविन्द यादव, अजय मिश्र, कविता शर्मा, कल्पना अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मोबीन कुरैशी, विनोद शर्मा, पंकज गर्ग, मायाराम सहनी, विजय मिश्र, नीरज शर्मा, बबलू भाई, जगबीर सिंह भदोरिया, वकील कुरैशी आदि दर्जनों वेंडर्स ने भाग लिया |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?