26 व 27 जून को होगा पीएमईजीपी के तहत ऋण लेने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार
लखनऊ, दिनांक 25 जून, 2019
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत रोजगार प्रारम्भ करने वाले अभ्यर्थियों के ऋण आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी/साक्षात्कार 26 व 27 जून को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कैण्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में होगा। साक्षात्कार लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा लिया जायेगा।
यह जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग पवन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग इंदिरानगर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ में आॅनलाइन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ई पोर्टल पर 24 जून, 2019 तक ऋण आवेदन किए हैं, उनके साक्षात्कार होंगे।
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में ऋण आवेदकों का साक्षात्कार 26 जून को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से जिला उद्योग केन्द्र कैसरबाग स्थित कार्यालय में होगा। जिन अभ्यर्थियों ने रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त करने हेतु खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग इंदिरानगर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हीवेट रोड में आवेदन किया है, उनके साक्षात्कार 27 जून, 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से इनके कार्यालयों में होंगे।