वार्ष्णेय समाज कराएगा गरीब कन्याओ के विवाह


आगरा : पश्चिमपुरी स्थित परी रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे वार्ष्णेय समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए वार्षिक कार्यो पर महत्वपूर्ण निर्णय वरिष्ठ पधाधिकारियों द्वारा किया गया | बैठक के दौरान सितंबर माह में प्रकाशित होने वाली 'अक्रूर दर्शन' पत्रिका के कवर पेज का विमोचन भी किया। राष्ट्रीय महामंत्री नेमीचन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि बैठक में सितंबर माह में होने जा रहे वार्षिक अधिवेशन हेतु विभिन्न कमेठीयो के गठन पर विचार विमर्श किया गया है। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओ व 90 वर्ष के बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। वही कई जिलों के बच्चे कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। दिव्यांग लोगो को ट्राई साइकिल भेट की जाएगी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष घनश्याम वार्ष्णेय ने वार्षिक महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वार्ष्णेय समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन के बाद इच्छुक जोड़ो का विवाह समारोह भी संस्था द्वारा कराया जाएगा | महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओ का समूह बना कर उन्हे सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा | बैठक का संचालन गणेश वार्ष्णेय ने किया। बैठक में मथुरा से सुरेश चंद्र गुप्ता, अलीगढ़ से रामेश्वर दयाल वार्ष्णेय, एटा से विशन चंद्र बोहरे, मानिकपुर से रामकुमार गुप्ता उर्फ छिकोड़ी, छाता से सुरेश चंद्र गुप्ता, आगरा से राधेश्याम गुप्ता, डॉ० अशोक वार्ष्णेय, सकीट से नरेश वार्ष्णेय, बंगाली बाबू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?