सातवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच में 174 नामांकन पत्र सही पाये गये 213 नामांकन पत्र निरस्त किये गये -मुख्य निर्वाचन अधिकारी
सातवें चरण के नामांकन पत्रों की जांच में 174 नामांकन
पत्र सही पाये गये
213 नामांकन पत्र निरस्त किये गये
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ दिनांक: 01 मई, 2019
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल देर रात तक चली नामांकन पत्रों की जांच में कुल 387 नामांकन पत्रों में से 174 नामांकन पत्र सही पाये गये तथा 213 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें चरण में कुल नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त महराजगंज में 7, गोरखपुर में 21, कुशीनगर में 2, देवरिया में 18, बांसगांव में 7, घोसी में 9, सलेमपुर में 6, बलिया में 9, गाजीपुर में 6, चन्दौली में 13, वाराणसी में 89, मिर्जापुर में 14 तथा राबर्ट्सगंज में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में कल नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त महराजगंज में 14, गोरखपुर में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, बांसगांव में 04, घोसी में 17, सलेमपुर में 15, बलिया में 10, गाजीपुर में 15, चन्दौली में 13, वाराणसी में 30, मिर्जापुर में 9 तथा राबर्ट्सगंज में 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये।