श्रीमती मीरा बख्शी (85 वर्षीय), धर्म पत्नी स्व0 राजा राज कुमार बख्शी के आकस्मिक निधन
लखनऊ 04 अप्रैल।
उ0प्र0 मीडिया विभाग के कोआर्डिनेटर श्री राजीव बख्शी जी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती मीरा बख्शी (85 वर्षीय), धर्म पत्नी स्व0 राजा राज कुमार बख्शी के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों केा इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उल्लेखनीय है कि स्व0 श्रीमती मीरा बख्शी जी अपने पीछे दो पुत्र श्री राजीव बख्शी एवं श्री रन्जीत बख्शी को छोड़ गयी हैं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि स्व0 मीरा बख्शी के निधन पर विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-प्रभारी प्रशासन डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्री नईम सिद्दीकी, विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री वीरेन्द्र मदान, संगठन मंत्री श्री शिव पाण्डेय सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, मीडिया विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं प्रवक्तागणों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।