श्रीमती डिम्पल यादव, सांसद का रोड-शो
कन्नौज, पार्टी आफिस से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव, सांसद का रोड-शो हुआ। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए। उन्होंने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लाल हरे और नीले रंग के झंडों की बहार आई हुई थी। इस रोड-शो में जनता की स्वतःस्फूर्त भागीदारी दिखाई दी। इसमें महिलाएं, पुरूष, नौजवान, अल्पसंख्यक और गरीब सभी शामिल रहे।
जिन रास्तो से श्री अखिलेश यादव एवं श्रीमती डिम्पल की यात्रा निकली घरो की छतों से उनपर महिलाओं तथा बच्चों ने फूलों की वर्षा की। पूरे रोड-शो में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा सुश्री मायावती जी, अखिलेश जी एवं डिम्पल जी के जिंदाबाद के नारे लगते रहे। रोड-शो में गठबंधन के समर्थन में गीत भी बजते रहे। रास्ते भर डिम्पल जी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी उमड़ पड़ी।