रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा की जागरूकता हेतु माॅक एक्सरसाइज का आयोजन कल माॅक एक्सरसाइज जनता के बीच जागरूकता फैलाने का अत्यंत प्रभावकारी कदम है-ले0जनरल आर0पी0 शाही
लखनऊः 04 अप्रैल, 2019
वर्तमान समय में मानव निर्मित आपदा बहुत बढ़ गयी है और इस दौर में रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा के बारे में आम जन बहुत ही कम जानते हैं और इसलिए इन परिस्थितियों से निपटने के लिए माॅक एक्सरसाइज की नितांत आवश्यकता है, जिससे कि सभी जिम्मेदार एजेन्सियों के मध्य समन्वय स्थापित हो व इस प्रकार की आपदाओं से प्रभावी तौर से निपटा जा सके और अपनी-अपनी कमियों को दूर कर सकंे तथा साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सके। यह बात राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल श्री रविन्द्र प्रताप शाही ने आज यहां गोमतीनगर, पिकप भवन में स्थित राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण कार्यालय में मेगा माॅक एक्सरसाइज और सीबीआरएन इमरजेंसी के संबंध में टेबल टाॅप एक्सरसाइज के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा अदृश्य होते हैं, जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है। रासायनिक जैविक व रेडियोधर्मी आकस्मिता होने पर बचाव और राहत कार्य के लिए जिम्मेदार एजेन्सी के मध्य समन्वय स्थापित करने व त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को कार्यान्वित करने हेतु कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को सायं 03 बजे गोमती नगर स्थित फन रिपब्लिक माॅल में आतंकवादी हमला के साथ रासायनिक आपदा का छद्म अभ्यास किया जाएगा। यह एक अत्यंत ही प्रभावकारी कदम होगा जिससे जनता के बीच जागरूकता फैलेगी और स्वयं सहायता करके अपने को बचा सकेंगे, साथ ही प्रशासनिक विभागों के मध्य आपसी समन्वय भी प्रगाढ़ होंगे।
टेबल टाॅप एक्सरसाइज में एन0डी0आर0एफ0 समन्वयक व मुख्य एजेन्सी के तौर पर रही इस कार्यशाला में जिला प्रशासन, ए0टी0एस0 एस0डी0आर0एफ0, होमगार्ड, एन0एस0एस0, एन0वाई0के0, एस0एस0बी0, बी0एस0एफ0, आई0टी0बी0पी0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। टेबल टाॅप एक्सरसाइज के दौरान सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, अपनी समन्वय स्थापन, आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्ययोजना को बनाना शामिल किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक, श्री बलबीर सिंह, विशेषज्ञ, श्री निखिल गंगवार, सुश्री गीतांजुरी एवं श्री शान्तनु द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।