राज्यपाल ने रामनवमी पर्व पर बधाई दी
लखनऊः 12 अप्रैल, 2019
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव ‘रामनवमी’ के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन के विभिन्न पक्ष सभी के लिये प्रेरणादायी और सामाजिक जीवन में सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्श जीवन से हमें सीख लेते हुए उसे आत्मसात करने की जरूरत है।