फतेहपुर में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का बकेवर व खजुआ में ऐतिहासिक स्वागत


 

लखनऊ   

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने  अपने एक दिवसीय दौरे के तहत फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री राकेश सचान के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया, महिला संवाद के कार्यक्रम में शामिल हो महिलाओं के दुख-दर्द को साझा किया एवं लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रोड शो के द्वारा सघन जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान फतेहपुर की सम्मानित जनता द्वारा विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र से जहां-जहां श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का काफिला गुजरा भारी संख्या में मौजूद उत्साहित, अपनत्व के भाव से परिपूर्ण आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का ऐतिहासिक स्वागत व समर्थन किया।  

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी मध्यान्ह चकेरी एयरपोर्ट कानपुर पहुंचीं जहां पर स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश सचान ने श्रीमती गांधी का स्वागत किया और वहां से सड़क मार्ग से फतेहपुर के छिवली नदी पर पूरा हुजूम पहुंचा, वहां पर हजारों की संख्या में उपस्थित स्थानीय किसानों, महिलाओं, पुरूषों एवं युवाओं, छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। इसके उपरान्त औंग, अविरल गेस्ट हाउस पहुंचकर महिलाओं के साथ संवाद स्थापित किया। तदुपरान्त देवमई चैराहा होते हुए जहानाबाद में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। इसके पश्चात श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का बकेवर व खजुआ में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। वहां से वह बिन्दकी पहुंचकर नुक्कड़ सभा केा सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि रास्ते में आते हुए 52 इमली नामक ऐतिहासिक स्थल का जिक्र श्री राकेश सचान जी ने मुझसे किया उन्होने कहा कि 1857 की क्रान्ति में इस स्थल पर 52 लोगों ने शहादत दी थी, उन्होने शहादत क्यों दी थी? उनकी शहादत से लोगों के अन्दर यह भावना आयी कि देश स्वतंत्र होना चाहिए, इसके लिए बाद में स्वतंत्रता आन्दोलन चला। इस शहादत का मतलब है कि हिन्दुस्तान में जनता का राज हो। लोकतंत्र का यही मतलब है कि सरकार आपकी हो। आप पांच साल में एक बार वोट डालते हैं इस वोट से अपना भविष्य आप तय करते हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कांगे्रस ने सदैव की, लेकिन कुछ लोग लोकतंत्र को लगातार कमजोर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों को गरीबों से मिलना चाहिए। किन्तु प्रधानमंत्री जी गरीबों से नहीं मिलते। उन्होने बच्चों की शिक्षा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भविष्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था की बात की। इसके जोनिहा एवं सहली में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का जबर्दस्त स्वागत किया गया। तदुपरान्त वर्मा चैराहा से रोड-शो की शुरूआत हुई उत्साहित युवाओं की भीड़ गगनभेदी नारों के साथ श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी के काफिले के आगे-आगे चल रही थी, चारों तरफ से जनता द्वारा जो व्यापक जनसमर्थन की अभिव्यक्ति दी गयी उससे पूरा फतेहपुर कांग्रेसमय हो गया। रास्ते भर आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए ज्वालागंज होते हुए लाला बाजार पहुंचकर रोड शो का समापन किया गया। इस मौके पर हजारों की तादाद में मौजूद लोगों की भीड़ ने फतेहपुर में कांग्रेस की ताकत का न सिर्फ एहसास कराया बल्कि कांग्रेसजनों और स्थानीय जनता के जोश-खरोश से कांग्रेस प्रत्याशी की विजय का मार्ग प्रशस्त किया।  

सेवा में,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?