नेता चाहे जितना भी एक हो जाए पर जनता मोदी जी के साथ - श्री केशव प्रसाद मौर्य’ 



मोदी जी ने विश्व में देश का नाम ऊंचा किया मोदी हैं तो मुमकिन है 

 सपा बसपा का गठबंधन बेमेल, स्वार्थ और भ्रष्टाचार की सजा से बचने वाला गठबंधन है 

लखनऊ 10 अप्रैल 2019, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज विजय लक्ष्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मछली शहर में भाजपा प्रत्याशी वी पी सरोज के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मोदी जी के पी एम बनने से पूरी दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है मोदी जी पिछड़े वर्गों के बीच से आए हैं जो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं और उन्होंने भारत की प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम किया है। कुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के चरण धोने का भी काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, ऐसा सम्मान आज तक उन्हें किसी ने भी नहीं दिया है। मोदी जी ने चाहे अगड़ा हो, चाहे पिछड़ा हो और चाहे अनुसूचित जाति का हो सबके लिए कार्य किया है। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है और गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया गया है साथ ही पिछड़ों और दलितों के आरक्षण से कोई भी कटौती नहीं की गई है जिससे सबका साथ और सबका विकास प्रदर्शित होता है।
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, सौभाग्य योजना से आम लोगो को लाभ पहुंचा है साथ ही उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत माताओं और बहनों को 6 करोड़ से भी अधिक गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, आयुष्मान योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को 5,00,000 रूपये तक के इलाज की सुविधा मुहैया कराई गई है, सौभाग्य योजना से घर-घर में बिजली पहुंच गई है तथा अखिलेश यादव के समय में जो बिजली गाँव मे 8 घंटे ही रहती थी वह अब 18-18 घंटे रहती है। मोदी जी का लक्ष्य है कि 2022 तक हर वह व्यक्ति के पास अपना मकान हो। उन्होंने श्रम योगी मानधन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा इस योजना के अंतर्गत 15,000 से कम कमाने वाले लोग यदि 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच योजना का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें 60 वर्ष की आयु में 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने 86 लाख किसानों का 36000 करोड रुपए का कर्ज माफ करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के किसानों को  2000-2000 की तीन किस्तों में बीज खाद और सिंचाई के लिए बिना किसी भेदभाव के पैसा देने की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं। मोदी जी के ही शासन काल में सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा लगाई गई है।
विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि एसपी और बीएसपी के शासनकाल में जो सड़क के नाम पर पैसा जारी किया जाता था परंतु वास्तव में सड़क दिखाई नहीं देती थी। योगी जी की सरकार में आज बदलाव आया है और कानून व्यवस्था के हाल में सुधार आया है। आज गरीब आदमी को भी अपराधियों और भू-माफियाओं का डर नहीं लगता है और उसके खिलाफ शिकायत करने की उसकी हिम्मत होती है। योगी जी के कार्यकाल में आज कोई भी गुंडा जमीन पर कब्जा नहीं कर रहा है। सारे भ्रष्ट चाहते हैं कि मोदी जी प्रधानमंत्री न बने, चाहे और कोई भी बन जाए उन्हें डर लग रहा है की आज जो वे लोग बेल पर घूम रहे हैं उन्हें कल जेल जाना पड़ेगा। आज सेना के जवानों ने अपने पराक्रम से देश का सर गर्व से ऊंचा किया है किंतु कुछ लोगों को शक हो रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में सेना ने 1000-1000 किलो के बम अजहर मसूद की आतंकवादी पैदा करने वाली आतंक की फैक्ट्री पर गिराए थे लेकिन सपा बसपा और कांग्रेस रो रहे हैं जिससे ऐसा लगता है की बम आतंकवादी कैंपो पर न गिरा कर सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालय पर गिराए गए हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र से लगता है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है। उन्होंने कहा कि 2014 में शपथ ग्रहण करने के बाद से मोदी जी बिना छुट्टी लिए हुए अट्ठारह-अट्ठारह घंटे काम करने वाले पी एम हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में कोई भी कांग्रेसी मंदिर नहीं जाता था। अखिलेश यादव आज कुंभ में नहा रहे हैं, राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर जा रहे हैं और ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। 2013 में जब अखिलेश यादव के कार्यकाल में कुंभ हुआ था तो अखिलेश यादव गंगा नहाने नहीं गए थे लेकिन आज वह गंगा नहा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर सता रहा है। उन्होंने सपा बसपा गठबंधन को  बेमेल, स्वार्थ का और भ्रष्टाचार की सजा से बचने वाला गठबंधन बताया। श्री केशव प्रसाद ने कहा कि नेता चाहे जितने भी एक हो जाएं पर जनता भाजपा के साथ ही है। उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 में बहन जी भी कह सकती थी कि यह तो मेरी बिरादरी वाला है और जहां मैं कहूँगी वहीं पर वोट डालेगा। अखिलेश यादव का भी यही सोचना था  लेकिन आज यादव हो या जाटव हो वह भी भाजपा को ही वोट डालेगा। भाजपा सरकार ने 5 साल में जो काम किया वह कांग्रेस 55 साल में नहीं कर पाई। उन्होंने इस चुनाव को देश को 5 साल आगे ले जाने वाला चुनाव नहीं बताया बल्कि कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह चुनाव देश को 100 साल आगे ले जाएगा। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज 2019 में कोई भी गुंडा वोट डालने से नहीं रोक सकता। 2014 में जब वोट डालने से रोका जाता था तब भी जनता ने मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाया था।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?