मतदान के दिन रहेगा, सार्वजनिक अवकाश  कोषगार, उपकोषागार भी मतदान दिवस पर रहेंगे, बन्द



लखनऊः 04 अप्रैल, 2019
उ0प्र0 सरकार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 तथा 138-निघासन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (जनपद-खीरी) के उप निर्वाचन-2019 में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मतदान की तिथियों में कोषागारों तथा उपकोषागारों में भी सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव, जितेन्द्र कुमार द्वारा जारी किया गया है। 
प्रमुख सचिव, जितेन्द्र कुमार द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों व अन्य प्रमुख कार्यालयाध्यक्षों तथा शासन के सभी प्रमुख सचिवों व सचिवों से अपेक्षा की गयी है कि जो कर्मचारीगण निर्वाचन एवं मतदान के कार्यों में लगाये गये हांे, निर्वाचन के दिनाॅक अथवा मतगणना के दिनाॅक, जैसी भी स्थिति हो, के ठीक पश्चात के दिनांे को समुचित कारण से कार्यालय में उपस्थित न हो, तो उनकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जानी चाहिए। 
उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से भी अनुरोध किया है कि वह मा0 उच्च न्यायालय से अपने अधीनस्थ न्यायालयों तथा कार्यालयों में मतदान के दिनांक को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा अपने प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन कर्मचारियों, जो निर्वाचन के कार्याें पर लगाये जायंे, को सामान्य सुविधाएं देने की व्यवस्था करने की कार्यवाही करें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?