लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को हटाने का जनता से आह्वान
लखनऊ, 15 अप्रैल 2019 आज लोकतंत्र सेनानियों का एक सम्मेलन ओ0सी0आर0 भवन में हुआ जिसकी अध्यक्षता लोकतंत्र सेनानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रविदास मेहरोत्रा ने की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तानाशाह बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को हटाने का जनता से आह्वान किया। लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि ये लोकसभा का चुनाव भाजपा सरकार की तानाशाही और लोकशाही के बीच में है। भूल से भाजपा सरकार आ गयी तो देश में लोकतंत्र हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि पांच साल पहले जनता ने भारतीय जनता पार्टी के जिन वादों से प्रभावित होकर वोट दिया था उस किसी वादे को पूरा नहीं किया गया। जनता को विश्वास था कि विदेशों में जमा काला धन आयेगा, गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे और महंगाई कम होगी, 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को हर वर्ष रोजगार मिलेगा लेकिन इसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि देश की गरीब जनता की खून-पसीने की कमाई कई बड़े पूंजीपति हजारों करोड़ों रुपये केन्द्र सरकार की मिलीभगत से भाग गये जो पाकिस्तान भारत से आँख नहीं मिला सकता उसका डर दिखाकर जनता से वोट मांग रहे हैं। लोकतंत्र सेनानियों ने पूरे प्रदेश में महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की। लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन को श्री रविदास मेहरोत्रा, श्री मिलन मिश्रा, श्री अब्दुल सत्तार अंसारी, श्री चतुर्भुज त्रिपाठी, श्री नन्दराम जायसवाल ने सम्बोधित कर लोकशाही की हर स्तर पर रक्षा करने का संकल्प लिया।