लोकगठबंधन पार्टी के उम्मीदवार वीएस पांडे ने फैजाबाद से लोक सभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
अयोध्या, 10 अप्रैल: लोक गठबंधन पार्टी (एलजीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व सचिव विजय शंकर पांडे ने आज फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपनी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के लिए जाने जाने वाले श्री पांडे 1992-94 में फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट रह चुके है ।
नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने लोगों से उचित और सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए लोकगठबंधन पार्टी (एलजीपी)के इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की। श्री पांडे ने कहा कि राज्य की दोषपूर्ण नीतियों के साथ-साथ केंद्र सरकारें भी अयोध्या, जिससे दुनिया भर के लाखों तीर्थयात्री आकर्षित होते हैं, के विकास को पीछे छोड़ती गई हैंl श्री पाण्डेय ने कहा कि वह जिले के हर वर्ग के ईमानदार और समावेशी कल्याण के लिए काम करेंगे। श्री पांडे ने कहा कि वर्तमान भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था के ठीक करने का समय अब आ गया है और शुरुआत अयोध्या से ही की जाएगी जहां वर्षों से लगातार भ्रष्ट राजनेताओं ने लोगों का शोषण किया है। श्री पांडे ने कहा कि अयोध्या ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन के आधार पर "नई राजनीति" के लिए देश का नेतृत्व करेगी।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी एसएन शुक्ला, एलजीपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएन सिंह, पूर्व निदेशक यूपी कोषागार विजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार द्विवेदी व मसूदुल हसन कोषाध्यक्ष एल जी पी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
श्री विजय शंकर पांडे ने कहा कि मार्च 2018 से अयोध्या जनपद के कम से कम 600 गाँवों का दौरा करने के बाद उनका यह अध्ययन है कि गंभीर भ्रष्टाचार, विकास की कमी और कुव्यवस्था के कारण गरीब लोगों की दशा अत्यन्त दयनीय व अति गंभीर है। चुनाव में उनका समर्थन करने के लिए लोगों से अपील करते हुए, श्री पांडे ने जनता को भ्रष्टाचार के उन्मूलन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया, जो जिले की हर समस्या की जड़ में है। विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच अपवित्र गठजोड़ पर निशाना साधते हुए, श्री पांडे ने कहा कि अन्य राजनैतिक दलों का एकमात्र उद्देश्य किसी प्रकार छल कपट द्वारा सत्ता हथियाना है क्योंकि वे लोगों की समृद्धि में कम से कम रुचि रखते हैं। यह बताते हुए कि LGP ने एक ईमानदार और पारदर्शी विकास योजना तैयार की है, श्री पांडे ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक वर्ग को हटाए बिना स्थिति को बदला नहीं जा सकता है। इस प्रकार श्री पांडे ने युवाओं से देश की खातिर लोक गठबंधन पार्टी के इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आगे आने का आह्वान किया। श्री पांडेय ने कहा कि भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ फेंकने के अलावा कोई रास्ता नहीं है और नई पीढ़ी को अपने साथ समर्पित युवाओं को आगे लाकर प्रभावी ढंग से राजनीतिक ईमानदारी का नया दौर शुरू करना है।