एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के विद्यार्थियों ने दी अपने सीनियरों को विदाई
लखनऊ 4 अप्रेल, 2019ः एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को सत्र समापन के अवसर पर विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में सीनियर और जूनियर दोनों ने जमकर मस्ती की तो जूनियरों ने गीत संगीत की महफिल जमाई। अंतिम सत्र के छात्रों ने इस भावपूर्ण विदाई समारोह में एमिटी विश्वविद्यालय में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम में शुभम दूबे को मिस्टर फेयरवेल और राशी आनंद को मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया। शिवांशी चौबे को सर्वश्रेष्ठ परिधान का अवार्ड दिया गया।
विदाई समारोह के दौरान एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के प्रवक्तागण सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और अपने सीनियरों को विदाई दी।