चतुर्थ चरण में अब तक कुल 253 नामांकन पत्र दाखिल आज अंतिम दिन 116 नामांकन पत्र दाखिल
निघासन विधानसभा उप निर्वाचन हेतु कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ दिनांक: 09 अप्रैल, 2019
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चतुर्थ चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 253 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिसमें आज अंतिम दिन 116 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके अलावा 138-निघासन विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि चतुर्थ चरण में आज अंतिम दिन कुल 116 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें शाहजहांपुर से 7 प्रत्याशी, खीरी से 6, हरदोई से 7, मिश्रिख (हरदोई) से 4, उन्नाव से 8, फर्रूखाबाद से 12, इटावा से 9, कन्नौज से 12, कानपुर (कानपुर नगर) से 13, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 10, जालौन से 5, झांसी से 12 तथा हमीरपुर से 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
इस प्रकार चतुर्थ चरण में शाहजहांपुर से कुल 16 प्रत्याशी, खीरी से 16, हरदोई से 14, मिश्रिख (हरदोई) से 13, उन्नाव से 19, फर्रूखाबाद से 22, इटावा से 17, कन्नौज से 22, कानपुर (कानपुर नगर) से 27, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 35, जालौन से 13, झांसी से 21 तथा हमीरपुर से 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 138-निघासन (खीरी) विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु आज सपा के मोहम्मद कय्यूम तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अशर्फी पाल धनगर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।