भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का स्थापना दिवस

लखनऊ 09 अप्रैल।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का स्थापना दिवस आज यहां एनएसयूआई उ0प्र0 के प्रान्तीय कार्यालय 10 माल एवेन्यू में मनाया गया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उ0प्र0 की लखनऊ इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पी0एल0 पुनिया सांसद, राज्यसभा द्वारा कार्यालय प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा के सामने वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के पूर्व श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।  

यह जानकारी देते हुए प्रदेश एनएसयूआई के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी एवं लखनऊ के जिलाध्यक्ष आदित्य चैधरी ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री प्रमोद सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री शिव पाण्डेय, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री सचिन रावत, श्री संजय सिंह, चै0 सलमान कादिर, श्री जितेन्द्र पाठक, श्री आदित्य चैधरी, श्री अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अर्जुन सिंह राजकुमार, श्री अंकित पाण्डेय, श्री आनन्द सिंह, श्री दिव्यांशु सोनकर, श्री दिव्यांशु तिवारी, श्री अमन सिंह, श्री कहर राणा, श्री हम्माम वहीद, श्री आरफ सोनकर, श्री कुन्दन मिश्रा, श्री अभिषेक तिवारी आदि तमाम एनएसयूआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?