आकाशवाणी लखनऊ द्वारा लोकसभा निर्वाचन – 2019 के प्रसारण के संबंध मे।
लोकसभा चुनाव-2019 के संबंध में मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों का चुनाव प्रसारण आकाशवाणी दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 06.04.2019 से प्रारम्भ होगा । इसे दिनांक 16.05.2019 तक प्रसारित किया जाएगा । आकाशवाणी लखनऊ द्वारा प्राइमरी चैनल एवं एफ. एम. रेनबो पर इसका प्रसारण किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों का उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रसारण करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के कार्यालय में राजनैतिक दलों की उपस्थिति में दिनांक 03.04.2019 को हुए ड्रा ऑफ़ लाट्स में आकाशवाणी लखनऊ द्वारा राज्य स्तरीय प्रसारण करने के लिए तिथियां व समय निर्धारित हुए । इनका प्रसारण दलों की स्क्रिप्ट की वेटिंग कराकर दलों के प्रतिनिधियों से उनकी रिकॉर्डिंग के बाद दिनांक 08, 15, 20, 26 अप्रैल 03, 09, 16 मई 2019 कोआकाशवाणी लखनऊ द्वारा राज्यस्तर पर किया जाएगा ।