युवाओं का सम्मान भाजपा में ही है- श्याम भदोरिया
आगरा। प्रतापनगर जयपुर हाउस पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष कैम्प कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष श्याम भदोरिया के नेत्रत्व में नवनियुक्त ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत का स्वागत किया गया।
ज़िलाअध्यक्ष श्याम भदोरिया ने कहा कि युवाओं में गहरी पैठ रखने के साथ साथ लोधी समाज से ताल्लुक़ रखने वाले डॉ सुनील राजपूत को भारतीय जनता पार्टी में ज़िलामंत्री जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है। उन्होंनेकहा कि भाजपा में ही सम्भव है कि एक साधारण कार्यकर्ता अपनी मेहनत से किसी भी मुक़ाम को प्राप्त कर सकता है।भाजपा में ही युवाओं का सम्मान है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नवनियुक्त ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि उनके लिए गौरव की बात है भाजपा शीर्ष नेत्रत्व ने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी। उनका सम्मान निश्च्य ही भाजपा में पिछड़ों के साथ साथ युवाओं का सम्मान है।वो पूरी निष्ठा से काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ पर मज़बूत करने का काम करेंगे।
उन्होंने युवाओं से अव्वाहन किया कि राष्ट्र निर्माण व भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताए।
ज़िला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि संगठन ने योग्य व उत्साही युवा को ज़िम्मेदारी देकर युवाओं में जोश का संचार किया है। अब आगरा के साथ साथ पूरे देश का युवा भाजपा के साथ खड़ा होकर एक बार पुन: मोदी जीको प्रधानमंत्री बनाएगा।
प्रमुख रूप से बबीता चौहान ज़िला मंत्री, राजेश भदोरिया,अभिषेक लोधी, विष्णु मुखिया, पवन चौधरी, वीरेंद्र राजपूत, अमित बघेल, बीएस बघेल, यशपाल राजपूत, संतोष, राकेश लोधी, भूरी सिंह राजपूत, राहुल राजपूत, ठा.प्रशांत सिंह, दीपक राजपूत, प्रथ्वी राजपूत, मनोज, मुख्य रूप से मौजूद रहे।