उत्तर प्रदेश के युवा कलाकार अमन सिंह गुलाटी ने महामहिम राज्यपाल राम नायक से शिष्टाचारिक भेंट
प्रदेश के राज्यपाल राम नायक जी से युवा कलाकार अमन सिंह गुलाटी ने शिष्टाचारिक भेंट कर उन्हें होली की बधाई दी , साथ ही महामहिम को अमन ने अपने द्वारा बनायी कई बादाम पर उकेरी कलाकृतियां ग्रीटिंग के माध्यम से भेंट की , इन कलाकृतियों की मुख्य बात तो यह थी के अमन ने इन कलाकृतियों में होली के महान पर्व को मतदाता जागरूकता के साथ जोड़ कर कलाकृतियों को बनाया था , राज्यपाल के द्वारा भी अमन के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को खूब सराहा गया साथी अमन को भी होली की शुभकामनाएं दी गई , इस अवसर पर अमन के साथ साथ प्रदेश के कई दिग्गज मीडिया , खेल जगत व पद्म सम्मान से सम्मानित हस्तियां वह अमन के साथ गए डॉक्टर मोहम्मद इरफान कुरैशी वह आदेश चंद्रा भी मौजूद रहे . विशेष बातचीत के दौरान अमन ने बताया कि वह जल्द ही मतदाता जागरूकता को लेकर कुछ नया करने के प्रयास में है , अमन ने बताया कि जल्द ही देश को मतदाता जागरूकता को लेकर एक नई वहां अनोखी कलाकृति समर्पित करेंगे, बताते चले कि अमन इससे पहले भी छह बार विश्व रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियों में जा चुके हैं , इतना ही नहीं हमने इसके साथ साथ कोई पेंटिंग पर भी रिसर्च कर रहे हैं साथ ही साथ बादाम पर भी अमन ने विंग कमांडर अभिनंदन वह गोवा के मुख्यमंत्री की तस्वीरें उकेरी है , इसके साथ साथ अमन पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीदों को लगातार 72 घंटे जगकर लगातार पोर्ट्रेट बनाकर श्रद्धांजलि भी दे चुके हैं, साथ ही साथ अमन अपने चित्रकला के माध्यम से कई राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं , वहाँ कुछ देशो में चित्रकला के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं .