उद्योग बंधु के उपनिदेशक को अवैध शराब के साथ चुनाव आब्जर्वर द्वारा पकड़ा गया

लखनऊ में तैनात उद्योग बंधु के उपनिदेशक श्री बृजेश मोहन श्रीवास्तव को पीलीभीत के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ चुनाव आब्जर्वर द्वारा पकड़ा गया, इस सम्बन्ध में Sehramau थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है और माल सहित कार को सीज़ कर लिया गया है |
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने सरकारी अधिकारी के पास से इस तरह की बरामदगी पर हैरत जताते हुए उद्योग बंधु के निदेशक सहित प्रमुख सचिव आवास और उप्र प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त को भी पत्र लिख कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है |

जानकारी में मामला आते ही AAP प्रवक्ता ने उद्योग बंधु निदेशक, प्रमुख सचिव आवास तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त को ट्वीट भी किया | 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?