तय समय पर ही होगें लोकसभा चुनाव, तैयारी पूरी: अरोड़ा




 लखनऊ, 01 मार्च, 2019 भारत-पाकिस्तान सीमा पर
बढ़ते तनाव के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि देश
में लोकसभा चुनाव समय से ही होंगे इसके लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी
है।  मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री सुनील अरोड़ा, निर्वाचन आयुक्त, श्री
अशोक लवासा और निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने भारत निर्वाचन आयोग
के अधिकारियों की टीम के साथ 27 फरवरी से 1 मार्च 2019 तक उत्तर प्रदेश
राज्य की मतदान तैयारियों की समीक्षा की। दौरे के दौरान, आयोग ने विभिन्न
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके मुद्दों और
सरोकारों को समझा। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक निर्वाचन कराने
के उनके सुझावों को नोट किया। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस
अधीक्षकों, मंडल आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा
की और मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ
निर्वाचन तैयारी पर चर्चा कीआयोग ने निर्वाचन के दौरान धन/शराब एवं मुफ्त
उपहारों के वितरण पर लगाम लगाने के लिए कार्यनीति की विस्तृत रूप से
समीक्षा करने के लिए आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स नियंत्रण, सीमा-शुल्क,
बैंकों, डाक विभाग, रेलवे, हवाईअड्डों के नोडल अधिकारियों के साथ और
राज्यस्तरीय बैंकर समिति के संयोजक के साथ भी बैठक की। राजनीतिक दलों से
चर्चा के दौरान मुख्य बिन्द विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा निम्नलिखित
मुद्दों पर चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट किया गयाःकानून व्यवस्थाः1-
राजनैतिक दलो ने चुनाव आयोग से मांग की कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था
की प्रभावी रूप से निगरानी कि व्यवस्था की जाये और महिलाओं की सुरक्षा के
लिये भी व्यापक प्रबन्ध किये जाये। 2- कुछ राजनैतिक दलों के द्वारा चुनाव
आयोग से अनुरोध किया गया कि साम्प्रदायिक और जाति आधारित भाषणों के किसी
प्रयास पर प्रभावी रोक लगायी जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?