सुश्री मायावती का लोकसभा चुनाव अभी नहीं लड़ने के फैसला !
नई दिल्ली, 20 मार्च 2019: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने आज अपने लोगों से खास अपील की है कि वे उनके लोकसभा आमचुनाव अभी नहीं लड़ने के फैसले से थोड़ा भी मायूस ना हों क्योंकि उन्हें खुद के पद की चिन्ता व चुनाव लड़ने व जीतने से ज्यादा पार्टी, मूवमेन्ट व समाज के हित की सर्वाधिक चिन्ता है और वैसे भी परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान को बचाने के लिये मुझे बसपा-सपा-आरएलडी गठबन्धन को चुनाव जीताने के लिये काम करना है।
और आप लोग यह भी जानते हैं कि जिस प्रकार दिनांक 2 जून सन 1995 में जब मैं यूपी की पहली बार सीएम बनी थी तो तब मैं यूपी के किसी भी सदन की अर्थात् विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य नहीं थी। ठीक उसी प्रकार से केन्द्र में भी पीएम व मंत्री बनने के लिये सांसद होने की कोई बाध्यता नहीं होती है बल्कि केन्द्र में पी.एम. व मन्त्री बनने के बाद, उसे फिर 6 माह के भीतर-भीतर लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य बनना होता है जो सत्ताधरी पार्टी बहुत आसानी से पूरा कर लेती है। इसीलिये अभी मेरे चुनाव नहीं लड़ने के फैसले से लोगों को कतई भी मायूस नहीं होना चाहिये बल्कि पूरे जोश व उत्साह के साथ हर हाल में चुनाव जीतने की तैयारी करनी चाहिये। यही असली मूवमेन्ट हित का काम है जिससे तरक्की के तमाम बन्द रास्ते ख्ुाल सकते हैं।