सुप्रसिद्ध कवि कैलाश मड़बैया भोपाल को, राष्ट्पति 15-16 मार्च को दंेगे साहित्य के लिये भारत का सर्वोच्च‘पद्म श्री अलंकरण’

सुप्रसिद्ध कवि कैलाश मड़बैया भोपाल को, राष्ट्पति 15-16 मार्च को दंेगे साहित्य के लिये भारत का सर्वोच्च‘पद्म श्री अलंकरण’
भोपाल 10मार्च, भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार गणतंत्र दिवस पर घोषित/अधिसूचित वर्ष 2019 के लिये देष के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म अलंकरण समारोह, 15 एवं 16 मार्च 2019 को राष्ट्पति भवन के दरबार हाल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें महामहिम राष्ट्पति श्री कोविंद जी 15 मार्च को भोज देंगे और 16 मार्च को दिव्य पद्म श्री सम्मान प्रदान करेंगे। जैसा कि विदित है मध्य प्रदेष से साहित्य के लिये एक मात्र साहित्यकार वरिष्ठ कवि श्री कैलाष मड़बैया भोपाल को एतदर्थ भोपालसे दिल्ली 14 मार्च को आमंत्रित किया गया है,वे 15-16 मार्च को पद्म श्री से अलंकृत किये जायेंगे। ज्ञातव्य है कि श्री मड़बैया जी के 50 में से,तीन दर्जन ग्रंथ प्रकाषित हो चुके हैं और उन्हें इस सर्वो़च्च सम्मान के पूर्व हिन्दी संस्थान के राष्ट्ीय पुरस्कार और अन्तर्राष्ट्ीय नेपाल एवं सिंगापुर पुरस्कार के साथ प्रयाग हिन्दी साहित्य सम्मेलन, ज्ञानपीठ व साहित्य अकादमी में भी अमृत महोत्सव सम्मान आदि अनेको सम्मानों से वे नवाजे जा चुके है। श्री कैलाष मड़बैया को भोपाल में 13 मार्च की संध्या विदाई दी जायेगी और 18 मार्च के सवेरे आगमन पर स्वागत/सम्मानित किया जायेगा। दिल्ली में भी पद्म अवार्ड लेने के उपरान्त 17 मार्च को राजधानी के साहित्यकार उनका सम्मान करेंगें।


 


 


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?