सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज,नरही लखनऊ,अगले वर्ष से विद्यालय 20 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा
वार्षिक परीक्षा परिणामों का वितरण एवं सम्मान
लखनऊ। सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज,नरही,लखनऊ में वार्षिक परीक्षा परिणामों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र अग्रवाल थे। विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छह बालिकाओं को ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र दिये गये ,साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 11 तक की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छा़त्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विज्ञान प्रर्दशनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को विशेषरूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र अग्रवाल ने कहा कि श्रेष्ठ छात्राओं को सम्मानित करने से उन्हे हर्ष का अनुभव हो रहा है। यह उन छात्र-छात्राओं के लिये प्रेरणा का काम करेगा जो स्वस्थ प्रतियोगिता में आगे आना चाहेगें। उन्होने घोषणा की कि अगले वर्ष से विद्यालय 20 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा।
प्रबन्धक अरविन्द शुक्ला ने उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत् किया और कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही छा़त्र-छात्राएं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती हैं। विद्यालय का प्रयास है कि समाज के उपेक्षित तबके के विद्यार्थियों को बराबरी का दर्जा मिले जिससे वे राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। किताबी ज्ञान के अलावा नैतिक शिक्षा और अनुशासन का पाठ पढ़ घर,समाज और देश का नाम रोशन कर सकें। प्रबन्धक अरविन्द शुक्ला ने इस शैक्षिक सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा शर्मा ने विद्यालय के परीक्षा परिणामों की समग्र जानकारी अभिभावकों को दी औैर एक अप्रैल से शुरू होने वाले नये शैक्षिक सत्र की भावी रूपरेखा की जानकारी दी।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।