प्रत्येक परिवार को 72,000 रुपए सालाना देने का राहुल गांधी का फैसला
राहुल गांधी का ऐतिहासिक फैसला और गरीबी पर करारा प्रहार
गरीबी हिन्दुस्तान के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इस बाधा को खत्म करने का फैसला लिया है- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने। प्रत्येक परिवार को 72,000 रुपए सालाना देने का राहुल गांधी का फैसला मोदी के 15 लाख की तरह जुमला साबित नहीं होगा क्योंकि, न्यूनतम आय योजना का खाका तैयार होने में लगभग 6 साल का समय और विश्वविख्यात अर्थशास्त्रियों की मेहनत है। जिन्होंने, एक-एक बिंदु पर काम करके ये तय किया है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनते ही न्यूनतम आय की सीमा 12,000 रुपये/महीना किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम इतने रुपये कमाए, यह कांग्रेस सरकार सुनिश्चित करेगी। इसके तहत 2019 में कांग्रेस सरकार बनने पर देश के 20% सबसे गरीब लोगों के बैंक खाते में कम से कम 72,000 रुपए हर साल डाले जाएंगे। इससे देश के 25,00,00,000 करोड़ (25 करोड़) लोग और 5,00,00,000 करोड़ (5 करोड़) परिवारों को लाभ मिलेगा। अब वो दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान से गरीबी का नामोनिशान मिट जाएगा और सबके साथ न्याय (NYAY) होगा।