पहली बार प्रदेश में पारदर्शी तरीके से पुलिस की भर्तियां हुई हैं: मुख्यमंत्री

 

 

कुंभ के अवसर पर 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

 

450 साल बाद लोगों ने प्रयागराज में अक्षय वट का दर्शन किया

 

केंद्र और राज्य की सरकारें अनेक 

जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही हैं

 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 24 महीने से कम समय में बनकर तैयार होगा

लखनऊ: 

 

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा आयोजित ‘नये भारत का नया उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मार्च, 2017 से लेकर 06 मार्च, 2019 तक गन्ना किसानों को 56 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करा चुकी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 23 महीनों में प्रदेश के 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी गई हंै। पहली बार प्रदेश में पारदर्शी तरीके से पुलिस की भर्तियां हुई हैं। आने वाले समय में प्रदेश के 20 लाख नौजवानों को नौकरी/रोजगार से जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े प्रदेश के विकास को रेखांकित करते हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद कुंभ को भी अलग पहचान मिली। कुंभ के अवसर पर 24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि इस बार कुम्भ में एक भी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इतना ही नहीं इस आयोजन को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त 

सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। 450 साल बाद लोगों ने प्रयागराज में अक्षय वट का दर्शन किया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही हैं। सौभाग्य योजना के तहत हर घर को बिजली, स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन की व्यवस्था करने के साथ-साथ, आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 05 लाख रुपए तक चिकित्सा बीमा उपलब्ध करवाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वार्षिक 06 हजार रुपए की आर्थिक मदद देना, ये सभी काम प्रधानमंत्री जी ने मुमकिन कर दिखाए हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 24 महीने से कम समय में बनकर तैयार होगा। इसके अलावा, मेरठ एक्सप्रेस-वे पर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी तेजी से काम हो रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लम्बा गंगा एक्सप्रेस-वे बनेगा, जिस पर 36 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि आई0टी0 सेक्टर में प्रमुख कम्पनी टीसीएस यहां से शिफ्ट हो रही थी, परन्तु राज्य सरकार ने उनके डेलीगेशन से बातचीत की। श्री रतन टाटा को हमने विश्वास दिलाया। आज टीसीएस उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। नौजवानों को रोजगार मिला है। सैमसंग प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रहा है, जिससे नौजवानों को रोजगार मिला है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?