नागरिक एकता पार्टी में शामिल होंगे कई चर्चित बड़े चेहरे
लखनऊ नागरिक एकता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) तथा समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जो इन पार्टियों के बड़े चर्चित चेहरों में शुमार हैं, ये सभी दिनांक 02 मार्च 2019 दिन शनिवार को अपरान्ह 3:00 बजे तुलसी थिएटर के" दा रॉयल हाल, लखनऊ "में नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान के समक्ष नागरिक एकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।