महामिलावटी लोगों को एक बार फिर मौका मिल गया तो देश की स्थिति फिर बदतर हो जाएगी-प्रधानमंत्री
मेरठ (उत्तर प्रदेश) से 2019 के लोक सभा चुनाव प्रचार अभियान शुरुआत की और अपने चिर-परिचित अंदाज में कांस्य सपा-बसपा-आरएलडी और विपक्ष के महामिलावटी गठबंधन पर तीखा हमला बोला मेरठ में एनएच-58, सिवाय टोल प्लाजा, मोदीपुरम (रुड़की रोड, थाना दरौला) के पास मैदान में उमड़े विशाल जन-सैलाब को संबोधित किया और हर मुद्दे पर चुन-चुन कर प्रहार किया। उमड़े वही प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 का चुनाव हर देशवासी की आशा, आकां और मजबूत भारत के सपने से जुड़ा हुआ है। वही सपना जिसे दिल में लिए 1857 में इसी मेरठ क्षे में स्वतंत्रता आंदोलन का पहला बिगुल फूका गया था। इसी गौरवशाली परंपरा को निभाने वाले सुकमा के नक्सली हमले में शहीद शोभित शर्मा और पुलवामा हमले में शहीद अजय कुमार जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैं मेरठ से चुना प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहा हूँ। मैं हम सबके आदरणीय चैधरी चरण सिंह जी को भी मैं नमन करता हूं। उन्होंने देश के लिए और किसानों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया चैधरी चरण सिंह जी देश के उन सपूतों में से हैं जिन्होंने देश की राजनीति को खेत-खलिहान और किसानों पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया। जब समेत सभा में उपस्थित उत्तर प्रदेश की जनता में जोश और उत्साह का सं चक्रुरते हुए श्री मोदी ने कहा कि पां साल पहले मैंने आपसे आशीर्वाद खां व्या, तो आपने भरपूर प्यार दिया था। मैंने आपसे कहा था कि आपके प्यार को मैं ब्याज समेत लौटाऊंगामैंने कहा था जो काम किया है उसका हिसाब भी दूंगा। साथ ही दूसरों का हिसाब भी लूंगा। चैकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा और बारी-बारी से होगा। मैं आने वाले दिनों में देश की जनता के सामने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राजग सरकार के पां वर्ष की उपलब्धियों को तो रखू उही, विपक्ष के महामिलावटी गठबं धो भी पूछेगा कि जब आप सत्ता में थे, तो आपने देश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया? आपने देश का क्यों भरोसा तोड़ा? उन्होंने कहा कि आज एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विकास का ठोस आधार है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष की न कोई नीति है, न सिद्धां है और न ही काम करने की कोई नीयत। तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ दशकों तक फैसले टालने वाला इतिहास है। एक तरफ नए भारत सरकार है तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। एक तरफ कामदार और दमदार चैकीदार है, तो दूसरी तरफ नामदारों और दागदारों की भरमार है। प्रधानमं ने कहा कि इस देश ने नारे लगाने वाली सरकारें बहुत देखीं, लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार देखी जो अपने संकल्पों को सिद्ध करना जानती है। जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का सामर्थ्य आपके इस चैकीदार ने दिखाया हैराहुल गाँ के हवा-हवाई योजनाओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जब गरीबों के बैंक खाते खुलवाता था तो बुदधिमान लोग भाषण करते थे कि देश में बैंक नहीं हैं, गो का आदमी क्या करेगाजो लोग 70 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा पाए वो कहते हैं कि हम आपके बैंक खातों में पैसा डालेंगे। जो खाता नहीं खुलवा सकते, वे खाते में पैसा डाल सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि वास्तव में गरीबों के लिए अगर किसी सरकार ने काम किया है तो वह हमारी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि बिजली हो या कर्जमाफी, स्वास्थ्य क्षे हे या फिर सुरक्षा हर जगह हमने आपको आपका हक दिया है। कांग्रके श्गरीबी हटाओश् के कांग्रके नारे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार की सरकार ने आजादी से अब तक केवल ‘गरीबी हटाओश् का नारा भर दियाकभी गरीब खत्म नहीं बल्कि हमेशा गरीबों को धोखा दिया। मैं देश की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि आपका चैकीदार, आपका प्रधानमंत्री देश से गरीबी को समूल नष्ट करके ही दम लेगा। हैसामर्थ्य मैं करेगा? श्री मोदी ने कहा कि समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है और देश का ऐसा कोई कोना नहीं है, जो हमारी सरकार के विकास कार्यों से दूर रहा हो। श्सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर ही नए भारत का निर्माण हो रहा है। 11 अप्रैल को जब देश पहला वोट डालेगा, जब पहली बार वोट डालने वाला हमारा युवा तो वो ईवीएम पर कमल का निशान दबाने से पहले विकास की इस कहानी को लेकर जाने वाला है। विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमं ने कहा कि आपके चैकीदार की सरकार ने जो हासिल किया है, वह तब और साफ हो जाएगा, जब 2014 से पहले के भारत से अब के भारत से आप तुलना करेंगे। जब इन महामिलावटी लोगों की सरकार दिल्ली में थी, तब देश में आए दिन बम धमाके होते। ये महामिलाविटी गठबं धके लोग आतं किको संरक्षण देते थे। ये आतंकिकी भी जाति और उनकी पहचान देखते थे। उसके आधार पर तय करते थे कि आतं को बचाना हैया सजा देनी है। विरोधी दलों के उम्मीदवार पर तो आतं किके लिए करोड़ों रुपए का ऐलान करने तक के आरोप मीडिया में चल रहे हैं। महामिलावट के लिए यह लोग किस हद तक जा सकते हैं, ये इसकी एक बानगी भर है। उन्होंने देश की जनता को सावधान करते हुए कहा कि अगर इन महामिलावटी लोगों को एक बार फिर मौका मिल गया तो देश की स्थिति फिर बदतर हो जाएगी। बचाना हैमीडिया की स्थिति पकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक पर बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जो लोग चैकीदार को चुनौती देते फिरते थे, अब वे रो रहे हैं। पूछ रहे हैं- मोदी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को क्यों मारा? मोदी आतंकियों के अड्डों को नष्ट क्यों किया? आज विपक्ष के ये महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा लोकप्रिय होगा, इसकी स्पर्धा में लगे हैं। देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के? हमें सपूत चाहिए या सबूत चाहिएमेरे देश के सपूत ही सबसे बड़ा सबूत हैं। विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि 26 फरवरी की तारीख के बारे में सोचकर भी आतं के सरपरस्तों की रूह कां ही है। पल भर के लिए सोचिए, उस दिन हमारे देश के वीर सैनिकों पराक्रम किया, अगर उसमें थोड़ी भी गड़बड़ हो जाती तो क्या होता? यह लोग मेरे पुतले जलाते, मुझे नोंच डालते, काले झंडे दिखाते, दुनियाभर के अपशब्द कहते। अगर ऐसा होता तो सारा दोष मोदी को देतेमैं देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि मैं देश के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूँ। कोई भी राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय दबाव इस चैकीदार को इरा नहीं पाएगा। मैं कोई बोझ नहीं रखता। बोझ रखें भी क्यों मेरे पास अपना है भी क्या। देश ने जितना दिया है, वह बहुत कुछ है।