जर्नलिस्ट वेलफेयर स्कीम
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने जर्नलिस्ट वेलफेयर स्कीम कोष की राशि को पांच गुना तक बढ़ा दिया है। अब यह धनराशि को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी गई है।
बता दें कि जर्नलिस्ट वेलफेयर स्कीम में दी जाने वाली राशि पत्रकारों और उनके परिजनों को विषम परिस्थितियों में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। यह बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2018 से प्रभावी है। कमेटी के पास 17 हैं, जिनमें से 10 पत्रकारों की मृत्यु के बाद परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने को लेकर हैं, जबकि 7 केस पत्रकार को इलाज के लिए धनराशि की जरूरत के तहत हैं।
. जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत पत्रकार के निधन हो जाने पर उस पर आश्रित परिजनों पांच लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जबकि स्थायी रूप से विकलांग होने पर भी पांच लाख रुपए की मदद करने का प्रावधान है। वहीं कैंसर, किडनी फेल और हर्ट से संबंधित जैसी बड़ी बीमारियों के इलाज के तहत तीन लाख रुपए तक मिलते हैं। पत्रकार की दुर्घटना होेने पर उसे इलाज के लिए उसे 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इस स्कीम से पीआईबी, राज्य सरकार और संघ शासित क्षेत्र के मान्यता प्राप्त पत्रकार लाभान्वित होते हैं। वहीं ऐसे गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार भी लाभ के हकदार हैं, जिन्हें मीडिया में कम से कम पांच साल तक सेवा प्रदान की हो। इनमें पूर्णकालिक या अंशकालिक समाचार संपादक, संवाददाता, फोटोग्राफर और स्वतंत्र पत्रकार भी शामिल हैं।