ह्यूस्टन में होली
ह्यूस्टन में होली
ह्यूस्टन में आनंद भयो है, होरी को रंग बरसे l
राम कृष्ण दोउ खेलें होरी, देख-देख मन हरसे ll
ह्यूस्टन में आनंद भयो...
होरी खेलें गोकुल वासी, खेलें मथुरा - कासी l
राधा-कृष्णा खेलें होरी, घट घट के जो वासी ll
राम सिया भी खेलें होरी, संग अयोध्या वासी l
हम भी खेलें होली भैय्या, मिलकर ह्यूस्टन वासी ll
ह्यूस्टन में आनंद भयो...
ह्यूस्टन की जो देखी होली, भोले शंकर आए l
संग भवानी को लेकर के, डमरू खूब बजाये ll
देख के ह्यूस्टन रंग-बिरंगा, गणनायक ललचाए l
रिद्धि-सिद्धि संग लेकर, वे ह्युस्टन दौड़े आए ll
ह्यूस्टन में आनंद भयो...
देखी ह्यूस्टन की जो होली, बरसाना ललचाया l
संग अयोध्या को लेकर, वृन्दावन भी आया ll
जगन्नाथपुरी भी चली आईं, संग द्वारिका लाईं l
तीरथ सारे ह्यूस्टन आए, रंग जाओ मेरे भाई ll
ह्यूस्टन में आनंद भयो...
मिलकर प्रेम से खेलो होली, ह्यूस्टन के सब भ्राता l
नाता जोड़ो राम से भैय्या, जीवन रंग का दाता ll
होली की देता तुम्हें बधाई, भरो प्रेम पिचकारी l
प्रेम से खेलो 'ॐ' से होली, हो जीवन सुखकारी ll
ह्यूस्टन में आनंद भयो...
डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, ह्यूस्टन, होली २०१९
ReplyForward |