गाजियाबाद के रहने वाले शहीद श्री विनोद कुमार तथा गाजीपुर के श्री श्याम नारायण यादव के सर्वाेच्च बलिदान को नमन
प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
लखनऊ: 03 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में आतंकी मुठभेड़ में सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान श्री विनोद कुमार तथा श्री श्याम नारायण यादव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने प्रदेश के वीर सपूतों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद गाजियाबाद के रहने वाले शहीद श्री विनोद कुमार तथा जनपद गाजीपुर के श्री श्याम नारायण यादव के सर्वाेच्च बलिदान को नमन करते हुए इनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।