एमिटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रर्दश्नी ‘‘कला दर्पण’’ का आयोजन

 


 


लखनऊ 06 मार्च, 2019ः कला छात्रांे को प्रोत्साहन देने और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु मंच उलब्ध कराने के उद्देश्य से एमिटी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ परिसर मंे आज तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘कला दर्पण-2019’ का शुभारम्भ किया गया। इस कला प्रर्दशनी कलादर्पण-2019 का आयोजन एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आट्र्स के द्वारा किया जा रहा है।


राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ के अध्यक्ष श्री आर एस पुंढ़ीर ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलन कर कला दर्पण-2019 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यवाह प्रति कुलपति एमिटी विवि लखनऊ परिसर डा. सुनील धनेश्वर और निदेशिका एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आर्टस् डा. पूजा वर्मा उपस्थित रहीं।


अतिथियों का स्वागत करते हुए एमिटी स्कूल आॅफ फाइन आट्र्स की निदेशिका पूजा वर्मा ने कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय प्राइवेट शिक्षा संस्थानों में अपनी उत्कृष्टता के कारण अलग मुकाम रखता है। एमिटी अपने छात्रों के सर्वतोन्मुखी विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि, कला दर्पण निश्चित तौर पर कला क्षेत्र से जुड़े और कला विधाओं में अपना भविष्य तलाश रहे छात्रों की प्रतिभा को लोगांे तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एमिटी विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि कला कोई भी हो व्यक्ति के अंर्तमन की अभिव्यक्ति का माध्यम होती है। पेंटिग अपने आप में कविता की तरह है, पेंटिंग को समझने के लिए कविता की समझ भी आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि, कला को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाने वालों को निर्भीक होना अति आवश्यक है। कलाकार के भीतर अपनी बात कहने का साहस और स्वतंत्रता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि, ईमानदार और सतत प्रयासों के जरिए छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होने कहा कि, किसी भी अन्य क्षेत्र के बजाय कला क्षेत्र में विद्यार्थी को अधिक परिश्रम और साधना करने की आवश्यकता होती है।


कला दर्पण में प्रतिभागिता करने के लिए दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ और उप्र. सहित देश भर के कलाकारों द्वारा सैकड़ों प्रविष्टियां भेजी गईं। प्रदर्शनी में एनआईएफटी दिल्ली, बनारस हिन्दू विवि. वाराणसी, डा. शकुंतला मिश्रा रिहैबिलेटेशन विवि लखनऊ, शुभार्थी विवि. मेरठ, तीर्थंकर महावीर विवि. मुरादाबाद, बाबू बनारसी दास विवि. लखनऊ, आदि के प्रतिनिधियों की कलाकृतियां प्रर्दशित की गईं हैं। कला प्रदर्शनी में चार वर्गाें के लिए प्रविष्टियां प्रदर्शित की गई हैं जिसमंे पेंटिंग ड्राइंग, डिजिटल आर्ट और फोटो ग्राफी भी शामिल हैं।


प्रदर्शनी के प्रथम दिन बड़ी संख्या में कला प्रेमियों और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता कर रही प्रविष्टियों का अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?