दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ का वैभव गिनीज बुक में
25 करोड़ लोगों ने इस कुम्भ का वैभव देखा आम श्रधालुओं के साथ-साथ 3200 प्रवासी भारतीय, 71 देशों के राजनायिक, माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री मारीशस, प्रधानमन्त्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट प्रमुख रूप से शामिल हुए | 500 शटल बसों का एक रूट पर एक साथ संचालन, 7000 से अधिक लोगों द्वारा हैण्ड पेंटिंग और 10 हजार सफाई कर्मियों द्वारा तीन सडकों पर सफाई जैसे रिकार्ड गिनीज बुक में दर्ज कराया गया |