दहतोरा दंगल मेले में जुटे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

आगरा। दहतोरा में वर्षों पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए हुए एतिहासिक दंगल मेले का आयोजन किया गया। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू आदि राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।दंगल में 101 रुपए से लेकर 21000 रुपए तक की कुश्तियों का आयोजन दंगल कमेटी के द्वारा किया गया।आख़िरी कुश्ती हरिकेश पहलवान और वरुण पहलवान के बीच 21000/- की हुयी जिसमें आख़िरी कुश्ती बराबर पर छूटी ।आयोजन कमेटी के हरिकिशन लोधी ने कहा कि दहतोरा दंगल का आयोजन सैकड़ों वर्षों से किया जनरह है। दंगल में सम्पूर्ण देश से नामी पहलवान सम्मलित होते है। छोटे से बड़े हर पहलवान का सम्मान दंगल कमेटी के द्वारा किया जाता है।भाजपा ज़िला मंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दंगल का आयोजन आदिकाल से ही होता आ रहा है। दंगलो के आयोजनों से युवाओं में शारीरिक मज़बूती  के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती आती है। साथ ही युवा तमाम तरह के व्यसनों से दूर रहकर अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करने का भी काम करता है।


उन्होंने कहा कि दंगलों में आए हुए पहलवानों में से ही कोई पहलवान अंतरष्ट्रिय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकता है।आज पहलवानी गाँव का खेल ना होकर अंतरष्ट्रिय खेल है।युवा इसमें मेहनत कर अपना भविष्य भी सुरक्षित कर सकते है।


प्रेम सिंह आडतिया ने कहा कि दहतोरा का दंगल पूरे देश का मशहूर दंगल है। दंगल में स्थानीय के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी प्रतिभाग करते है।


दंगल की अध्यक्षता रूप सिंह व भगवान सिंह वकील ने व संचालन डॉ सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने संयुक्त रूप से किया।


प्रमुख रूप से अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी, विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा,ओमवीर लोधी, नवल सिंह फ़ौजदार, विस्वनाथ लोधी , वीरेन्द्र राजपूत, शिवकांत राजपूत, प्रेम सिंह, सुनील चौधरी, पवन चौधरी, विष्णु मुखिया, दीनदयाल राजपूत, अमित बघेल, महेश प्रधान, रंजन वक़ील, डॉ धनिराम, मानसिंह क्रषक, सुनील फ़ौजदार, रूप सिंह, धर्मपाल अध्यापक, चंद्रवीर राजपूत, होरीलाल पहलवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?