भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अयोध्या इकाई के द्वारा अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित

अयोध्या 

 

 

अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए मेहनतकश इंसानों, विद्यार्थी - नौजवानों, महिलाओं, शिक्षकों- कर्मचारियों को संघर्ष करना होगा। बिना व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाए वास्तविक आजादी देशवासियों को नहीं मिल सकती है। अभी मात्र बोलने की आजादी मिली है उस पर भी सरकारें रोक लगा देती हैं और सरकारें अपने खिलाफ बोलने वालों को देशद्रोही राष्ट् करार देती है। हमें वास्तविक आजादी पाने के लिए गरीबी, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,शोषण, कुपोषण तथा सांप्रदायिकता व जातिवाद से आजादी पाने के लिए लाल झंडे को लेकर वामदलों की सरकार केंद्र व राज्य दोनों में गठित कराने की आवश्यकता है ,इसके लिए सभी लोगों को संगठित होकर लड़ाई लड़ना पड़ेगा।              उक्त उद्गार व्यक्त किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायक सचिव कामरेड संपूर्णानंद बागी ने नयाघाट स्थित वंशीधर धर्मशाला में आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।

      श्री बागी ने कहा कि हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाना है तो उनके सिद्धांतों पर चलना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय महिला  फेडरेशन की जिला उपाध्यक्ष कामरेड यशोदा सिंह ने की ,जबकि संचालन नौजवान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर आशुतोषानंद त्रिपाठी, का, ओंकार नाथ पांडेय, कामरेड रेशमा बानो, कामरेड पवित्र साहनी, कामरेड  विरंचन शाह, कामरेड सुभाष पटवा कामरेड ईशान सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में लोगों ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समाज के हर वर्ग को जागृत करके साम्यवादी विचारधारा के जनसंगठनों को मजबूत करते हुए वास्तविक आजादी पाने के लिए संघर्ष करना जरूरी है। कार्यक्रम का समापन एआईएसएफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ओंकार नाथ पांडे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, नौजवानों का आह्वान किया कि अपने अधिकारों की रक्षा व देश और समाज की कुरीतियों को नष्ट करने के लिए सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए मजबूती से सड़क पर उतरना आवश्यक है तभी अमर शहीदों के सपनों का भारत बन सकेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?