बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को घर घर पहुँचायेंगीं लोधी युवा महासभाः आनंद लोधी
आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवंतीबाई लोधी के 161वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में अवंतीबाई लोधी की प्रतापपुरा, अमरपुरा स्थित प्रतिमा पर लोधी समाज द्वारा माल्यार्पण किया। साथ ही अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर अवंतीबाई पार्क दहतोरा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आनंद लोधी ने अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक लोधी व संचालन डॉ सुनील राजपूत ने किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने अवंतीबाई के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कैसे एक वीरांगना कुछ सैकड़ा सैनिकों के साथ अंग्रेजों की फौज से देश के सम्मान व स्वाभिमान के लिए लड़ गयी।उनके बलिदान और 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को इतिहासकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया।वीरांगना अवंतीबाई लोधी आज भी लोक काव्यों की नायिका के रूप में हमें राष्ट्र के निर्माण, शौर्य, बलिदान व देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान कर रही हैं। हमारे देश की सरकारों ने चाहे केंद्र की जितनी सरकारे रही हैं या राज्यों की जितनी सरकारें रही हैं उनके द्वारा हमेशा से वीरांगना अवंतीबाई लोधी की उपेक्षा होती रही है।अब समाज का युवा अपने महापुरुषों की उपेक्षा सहन नही करेगा।अगर अवंतीबाई लोधी को वह सम्मान नही मिला जिस पर उनका हक है तो लोधी समाज का युवा सड़कों पर उतरने से भी पीछे नही हटेगा।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को अवंतीबाई लोधी के इतिहास से से शिक्षा लेनी चाहिए जिससे युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना का प्रबल विकास हो।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा घर घर तक पहुँचाने के लिए कार्य करेगी। ताकि समाज की हर बेटी अवंतीबाई की तरह वीर व साहसी बनकर समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करे।
डॉ राजेंद्र राजपूत ने कहा कि आज अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर युवाओं को प्रण लेना चाहिए कि वह समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर समाज व राष्ट्र को विकास के पथ पर ले जायेंगे।
भाजपा जिला मंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि लोधी समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है,जिसमें अनेक देशभक्तों ने जन्म लिया जिन्होंने देश के सम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में भी गुरेज नही किया। एसी ही महान शख्सियत अवंतीबाई लोधी थी जो कुछ साथियों के साथ ही अंग्रेजी फौज से भिड़ गयी थी। एसी वीर नारी से आक समाज के सभी वर्गो के युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए देश का सम्मान पहले है बाकी सब उसके बाद है। प्रमुख रूप से डॉ राजेंद्र राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, पवन चैधरी, गुलाब सिंह लोधी ,राकेश लोधी ,बब्लू लोधी महानगर उपाध्यक्ष, प्रकाश राजपूत ,महाराज सिंह वर्मा ,तेजवीर प्रधान ,लाल बहादुर राजपूत ऐड, मोहन सिंह लोधी ,डॉ लाल सिंह ,हरीओम् लोधी, राहुल राजपूत, डॉ उदल, प्रेमराज लोधी,विनोद प्रधान, महेश प्रधान, गजेंद्र राजपूत, भगवान सिंह, अमन राजपूत, राधाकिशन लोधी, रविंद्र राजपूत, पंकज लोधी, राकेश लोधी, नरेश राजपूत, भूरी सिंह राजपूत, चंदू राजपूत, पीतम सिंह, रोशन सिंह लोधी, सुमित राजपूत, डॉक्टर रवि राजपूत, दीपक राजपूत, सागर राजपूत, गजेंद्र राजपूत हीरा चैधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
7 Attachments